आज शेयर मार्केट क्यों गिरा

आज सोमवार के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ है। निफ्टी 21513 पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में sensex 670.93 अंक यानी0.93 फीसदी गिरकर 71,355.22 पर और निफ्टी 197.80 अंक या 0.91 फीसदी गिरकर 21,513 पर बंद हुआ। आज लगभग 1733 शेयर मैं बढ़त रही हैं। और दूसरी तरफ, 1723 शेयरों में गिरावट देखने के मिली है। आईए जानते हैं शेयर बाजार में आज गिरावट की क्या वजह रही या आज शेयर मार्केट क्यों गिरा?

आज शेयर मार्केट क्यों गिरा : शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों में प्रयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले समय में अमेरिका में रेट कट हो सकता है लेकिन अमेरिका से उम्मीद से बेहतर नान-एग्री पेरोल डेटा और इसके इसके चलते अमेरिका में 10-ईयर बॉन्ड ईल्ड में बढ़त के कारण दरों में कटौती की उम्मीद कम हो गई है। जिसके चलते आज बाजार में दबाव बना रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में बाजार में थोड़ा दबाव और बन सकता है।

आने वाले समय में निवेशकों की नजर तीसरी तिमाही के नतीजों पर भी रहेगी। हालांकि आईटी सेक्टर में नरमी से शुरुआत में सुस्ती रह सकती है आने वाले समय में मार्केट मे आईटी कंपनियों के नीतेजों पर नजर रहेगी जो आने वाले समय मे बाजार की दिशा तय करेगा |आने वाले समय में मार्केट की नजर बजट और कंपनियों के नीतेजों पर नजर रहेगी और जिसकी वजह से बाज़ार में उतार चढाव रहने की उम्मीद हैl

आप हमे कमेंट करके के बताए की हमारे द्वारा लिखा गया लेख और दी गयी जानकारी आप को केसी लगी और इसे अधिक से अधिक अपनो दोस्तो के साथ शेर करे|

डिस्क्लेमर:-  Marketstockfunda.com कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।इसलिए सोच समझ कर ही निवेश करे|

Leave a Comment