Tata Steel शेयर प्राइस टारगेट 

भारतीय शेयर बाजार में Tata Group एक जाना माना नाम है जिसने अपने ग्रुप के शेयर से करोड़ों निवेशकों को मोटी कमाई करा कर दी हैं और निवेशक Tata Group की शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों से आने वाले समय में भी अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं इसी ग्रुप की कंपनी Tata Steel जिस पर करोड़ों निवेशक ने दाव लगा रखा है तो आइए जानते हैं इस शेयर कुछ अपडेट और Tata Steel शेयर प्राइस टारगेट 2024 और एक्सपर्ट की राय क्या है

टाटा स्टील दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनियों में से एक है, जिसकी वैश्विक वार्षिक क्रूड स्टील उत्पादन क्षमता 34 मिलियन टन प्रति वर्ष (MnTPA) है। कंपनी की 26 देशों में विनिर्माण इकाइयाँ हैं कंपनी लौह अयस्क, कोयला, फेरो मिश्र धातु और अन्य खनिजों की खोज, खोज और खनन में भी शामिल है

Tata Steel दिसंबर तिमाही :

टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी Tata Steel के लिए दिसंबर तिमाही घरेलू मार्केट में सेल्स के हिसाब से सबसे बेहतर दिसंबर तिमाही रही। टाटा स्टील ने 5 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दिसंबर तिमाही के कारोबारी जानकारी दी हैं कंपनी ने बताया हैं कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में 53.2 लाख टन क्रूड स्टील का प्रोडक्शन हुआ हैं जो सालाना और तिमाही आधार पर 6 फीसदी अधिक रहा पिछले वर्षो की तुलना से। वहीं नौ महीने यानी अप्रैल-दिसंबर तक की बात करें तो प्रोडक्शन सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़ा।

Tata Steel शेयर प्राइस:

मेटल ओर माइनिंग सेक्टर में बिजनेस करने वाली कंपनी टाटा स्टील ने अपने 52 वीक के फ्रेश हाई लेवल Rs 141 को टच कर लिया है. मार्केट में मौजूद एक्सपर्ट मानते हैं कि कमोडिटी प्राइस में हो रही बढ़ोतरी टाटा स्टील के स्टॉक में आगे भी तेजी की उम्मीद बन रही है।

Tata Steel share News:

खबर यह भी है कि टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) के विलय को National Company Law Tribunal (कोलकाता बेंच) से मंजूरी मिल गई है। इसका मतलब है कि अब TCIL का टाटा स्टील में विलय हो जाएगा। इस खबर से शेयर बाजार और ग्रुप के शेयर में पॉजिटिव असर है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे टाटा स्टील के शेयरों में और तेजी आ सकती है। इस विलय प्रस्ताव के लिए टाटा स्टील ने 25 जनवरी, 2024 को शेयरधारकों की बैठक बुलाई गई है।

Tata Steel शेयर प्राइस टारगेट :

टाटा स्टील के शेयर पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी का रुख दिखा रहे हैं। हालांकि, शुक्रवार की सुबह बाजार खुलने के बाद शेयर में मामूली गिरावट देखी गई। और बाजार बंद होने तक टाटा स्टील का शेयर प्राइस Rs 135.65 बंद हुआ।

पिछले 6 महीनों में टाटा स्टील के शेयरों में 19 फीसदी की तेजी आई है। पिछले पांच सालों में टाटा स्टील के शेयरों ने 174 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। टाटा स्टील के शेयर पर Jefferies ने ‘BUY’ रेटिंग बरकरार रखी है और Tata steel टारगेट प्राइस  को 160 रुपये तक बढ़ा दिया है। जो कि मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 20 फीसदी की अपसाइड दिखाता है। फिलहाल इस शेयर पर बाजार का पॉजिटिव रुक बना है।

हाल ही में लिस्टेड इसी ग्रुप की कंपनी Tata Tech ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया था। लिस्टिंग के पेले ही दिन 166% का मुनाफा शेयर निवेशको को हुआ था यह Tata ग्रुप पर भरोसे का एक उदहारण हैं

आप हमे कमेंट करके के बताए की हमारे द्वारा लिखा गया लेख और दी गयी जानकारी आप को केसी लगी और इसे अधिक से अधिक अपनो दोस्तो के साथ शेर करे|

डिस्क्लेमर:-  Marketstockfunda.com कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।इसलिए सोच समझ कर ही निवेश करे|

Leave a Comment