Azad Engineering Share Listing: एयरोस्पेस कंपोनेंट और टर्बाइन बनाने वाली कंपनी आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ (Azad Engineering IPO) की लिस्टिंग शेयर मार्केट में हुई है शेयर मार्केट में हाल ही में लिस्ट हुई Azad engineering के शेयर में 50 Crore से अधिक की बड़े फंड हाउस की खरीदारी ,कंपनी के शेयर बीएसई पर 35 फीसदी प्रीमियम पर 710 रुपए पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 37.40 फीसदी प्रीमियम पर 720 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 524 रुपए का था. जबरदस्त लिस्टिंग से पहले इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जबकि अंतिम दिन 83 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी ने 740 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च किया|
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO लिस्टिंग पर निवेशक को शेयर को 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ होल्ड करने की सलाह दी हैं. इससे पहले अनिल सिंघवी ने IPO के लिए बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. कंपनी की ग्लोबल मार्केट में मजबूत पकड़ है. वैल्युशंस भी ठीकठाक है. लेकिन कंपनी सीमित ग्राहकों पर ही फोकस है|
लिस्टिंग के बाद भी दो बड़े फंड हाउस ने भी शेयर में लाइव मार्केट से खरीदारी की है मार्केट डेटा से प्राप्त जानकारी से ! Abu Dhabi investment authority or Pca securities investment trust इन दोनो फंड हाउस ने करीबन 7 लाख शेयर खरीदे है बड़े फंड हाउस का भी लॉन्ग टर्म में Azad engineering के शेयर में भरोसा दिखाया है|
आजाद इंजीनियरिंग में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी पैसा लगाया है. मास्टर ब्लास्टर ने मई 2023 में ही आजाद इंजीनियरिंग में निवेश किया था|
कंपनी ने आईपीओ लॉन्च करते समय शेयरों के लिए प्राइस बैंड IPO Price Band 499-524 रुपये रखा था. कंपनी के शेयर ग्रे-मार्केट में भी 60 फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ ट्रेड कर रहे थे, जिसे देखकर इसकी शानदार लिस्टिंग की उम्मीद पहले से ही जताई जा रही थी. लेकिन लिस्टिंग के दिन निवेशकों को 35 फिसदी का ही मुनाफा मिला और अब बड़े फण्ड हाउस ने और एक्सपर्ट का भी लॉन्ग टर्म पर शेयर में विश्वास दिखा रहे है|
डिस्क्लेमर:- Marketstockfunda.com कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।इसलिए सोच समझ कर ही निवेश करे|