शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार एक्शन देखने को मिल रहा. प्रमुख इंडेक्स शेयर बाजार में निफ्टी ने आज अपना उच्चतम 21928.25 स्तर को छू लिया है। इस समय शेयर बाजार में तेजी आई और निवेशकों को मोटी कमाई करा दी हैं इसके अलावा चुनिंदा शेयर भी अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं जिसमे से एक फूड डेवीलरी करने वाली कंपनी जोमोटो का शेयर है आए तो जानते इस शेयर पर क्या लेट्स अपडेट है और ब्रोकरेज हाउस का जोमोटो शेयर प्राइस टारगेट 2024,2025 के लिए क्या बता रहे हैं
भारत की एक ऑनलाइन कंपनी जो फ़ूड डिलीवरी करती है. जिसके माध्यम से कोई भी अपने घर पर बैठे ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते हो, और हो सकता है आप उन सब में से एक हो जिन्होंने कभी ना कभी जोमैटो से फूड डिलीवरी ऑर्डर किया होगा, भारत में जोमोटो काफी ज्यादा प्रसिद्ध है जोमैटो का शेयर, शेयर बाजार में हमेशा एक चर्चा का विषय है। 2023 में स्टॉक ने मार्च महीने में 49 रुपये तक नीचे जा गिरा था इस स्तर पर आने के बाद जोमैटो के शेयर ने पीछे पलट कर नहीं देखा और तेजी से बढ़ता ही जा रहा। निवेशकों और ब्रोकरेज हाउस का शेयर पर भरोसा कायम है जोमैटो शेयर प्राइस का टारगेट 2024,2025 के लिए क्या अनुमान है आए जानते हैं
जोमोटो शेयर प्राइस टारगेट:
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Jeffries ने ऑनलाइनल फूड डिलीवरी कंपनी जोमोटो के शेयर पर खरीदारी की राय रखी और पोजीशनल टारगेट को भी बढ़ा दिया है। शेयर पर टारगेट भी बढ़ाकर 190 रुपए कर दिया है, जो कि पहले 120 रुपए था. ब्रोकरेज हाउसों के अलावा भारतीय बाजार के मार्केट गुरु माने जाने वाले अनिल सिंघवी ने भी शेयर पर अपना भरोसा जताया है और जोमोटो को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी करने के लिए कहा है। और अनिल सिंघवी ने इस पर Rs200 का टारगेट प्राइस दिया।
ज़ोमैटो शेयर की कीमत आज :
12 जनवरी (शुक्रवार) को शेयर बाजार खुलने के बाद शेयर ने अपना 52 वीक ऑल टाइम 141.50 छू लिया और 139.55 के स्तर पर बंद हुआ?
डिस्क्लेमर:- Marketstockfunda.com कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।इसलिए सोच समझ कर ही निवेश करे, आपको सिर्फ शेयर बाजार से जुडी जानकारी पढ़ने के लिए दी गयी हैं।