Jyoti CNC Automation IPO

पिछले कुछ वर्षों में आईपीओ में पैसा लगाने का क्रेज लोगों में बढ़ता ही जा रहा है है. कई पब्लिक इश्यू ने निवेशकों को जबरदस्त कमाई कराई है लेकिन कुछ आईपीओ ऐसे भी जिन होने अपने इन्वेस्टर को निराश किया है आमतौर पर लोग आईपीओ में पैसा लगाने के बाद धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद करते हैं, इसी कर्म मे Jyoti CNC Automation IPO भी शेयर बाजार में अपनी लिस्टिंग के लिए आईपीओ ला रहा हैं आईये इस आईपीओ की डिटेल्स जान लेते हैं

Jyoti CNC Automation IPO Details:

Jyoti CNC Automation IPO 09 जनवरी को ओपन होगा और क्लोजिंग डेट 11 जनवरी 2024 है। अलॉटमेंट 12 जनवरी और रिफंड्स 15 जनवरी को होंगे। डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 15 जनवरी 2024 को। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की तारीख 16 जनवरी 2024 घोषित की गई है।

Jyoti CNC Automation IPO investment and GMP Trend

Face Value Rs 2 per share
Price Band Rs 315 to Rs 331 per share
Lot Size 45 Shares 
Minimum investment Rs 14895
GMP – 4 जनवरी को को Rs 60
Estimated Listing Price – Rs 390(18%) 

किसी भी आईपीओ में पैसा लगाने से पहले कंपनी के कारोबार और उसके भविष्य को सबसे पहले प्राथमिकता देनी चाहिए.

गुजरात की कंपनी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का 1000 करोड़ रुपये का IPO (Jyoti CNC Automation IPO) 9 जनवरी को खुलने जा रहा है। पब्लिक इश्यू में पैसा लगाने के लिए 11 जनवरी तक खुला रहेगा। एंकर निवेशक 8 जनवरी से बोली लगा सकेंगे। Jyoti CNC Automation, शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने वाला 2024 का पहला IPO होगा।

Jyoti CNC Automation, एयरोस्पेस, डिफेंस औरमेडिकल इंडस्ट्रीज के लिए मेटल कटिंग कंप्यूटर न्यूमेरिकल कंट्रोल (CNC) मशीन्स बनाती है। Jyoti CNC Automation ने इससे पहले 2013 में भी आईपीओ केमाध्यम से पैसे जुटाने के लिए सेबी को आवेदन किया था लेकिन कंपनी ने बाद में अपना फैसला बदल दिया था। IPO कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी।इसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) नहीं है। Jyoti CNC Automation ने इश्यू के तहत 75 प्रतिशत हिस्सा Qualified Institutional Buyers के लिए, 15 प्रतिशत हिसा High Net Worth Individuals के लिए और 10 प्रतिशत हिस्सा Retail Investors के लिए रिजर्व रखा है। बोली लगाने के लिए लॉट साइज 45 शेयरों का है।

Jyoti CNC Automation वित्तीय स्थिति

Jyoti CNC Automation की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 15.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 24.4 प्रतिशत बढ़कर 929.3 करोड़ रुपये रहा था।

आप हमे कमेंट करके के बताए की हमारे द्वारा लिखा गया लेख और दी गयी जानकारी आप को केसी लगी और इसे अधिक से अधिक अपनो दोस्तो के साथ शेर करे|

डिस्क्लेमर:-  Marketstockfunda.com कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।इसलिए सोच समझ कर ही निवेश करे|

Leave a Comment