Canara Bank शेयर प्राइस टारगेट 2024

हर कोई चाहता है कि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके बड़े से बड़ा पैसा बनाया जाए। लेकिन इसके लिए हमें भी सही चीजों का चुनाव करना होता है जैसे की अच्छी मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनी और सही समय और सबसे ज्यादा जरूरी धैर्य. इसी क्रम में आज हम एक शेयर के बारे में बता रहे हैं. सबसे सस्ता सरकारी बैंक शेयर जो आपको दे सकता है एफडी से भी ज्यादा रिटर्न 2024 में! जिसे मार्केट गुरु अनिल सिंघवी जी द्वारा पिक ऑफ़ द ईयर 2024 के लिए दिया हैं. उसे शेयर का नाम है Canara Bank आई तो पहले जान लेते हैं। Canara Bank शेयर प्राइस टारगेट 2024 ओर इस बैंक के बारे में !

केनेरा बैंक, साल 1906 में निगमित, एक बैंकिंग कंपनी है जिसका मार्केट कैप – Rs 80892.07 करोड़ है| केनरा बैंक एक राज्य के स्वामित्व वाला वाणिज्यिक बैंक है जिसका मुख्यालय बैंगलोर में है। बैंक ग्राहकों को उत्पादों और सेवाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है।केनरा बैंक को 1 जुलाई, 1906 को केनरा हिंदू परमानेंट फंड लिमिटेड के नाम से शामिल किया गया था। वर्ष 1910 में, बैंक का नाम बदल दिया गया था। केनरा हिंदू परमानेंट फंड लिमिटेड से केनरा बैंक लिमिटेड रख दिया गया है.

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने क्या कहा :

अनिल सिंघवी के मुताबिक केनरा बैंक में 10 से 15 हज़ार करोड़ की वैल्यू इनकी सब्सिडियरी कंपनियों में है।Canara Robeco Mf, Canfin homes and credit card business यह कंपनी के तीन बड़े एसेट हैCanara Robeco Mf की आईपीओ लाने की तैयारी में भी है जिसके लिए फाइल कर दिए गए हैं पेपर!क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में केनरा बैंक भारत सरकार की दूसरी सबसे ज्यादा कार्ड बेचने वाली सरकारी कंपनियों में से एक है।एक सरकारी बैंक है जिसमें ट्टर्न राउंड की स्थिति बनी हुई है और आगे आने वाले सालों में इसका मुनाफा डबल हो सकता है। इस स्टॉक पर लॉन्ग टर्म समय के लिए इन्वेस्ट करने की राय दी है

Canara Bank शेयर प्राइस टारगेट 2024:

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी मुताबिक Canara Bank  शेयर प्राइस मैं 3 बड़े टारगेट के लिए खरीदारी करनी चाहिए. 525/640 और 750 रुपए के बड़े टारगेट है। अभी Canara Bank शेयर प्राइस 445 रुपए पर चल रहा है। मतलब की निवेशको को यहा से करीब 305 रुपए प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता है। प्रतिशत के हिसाब से निवेशक यहा से करीब 68% का मुनाफा कमा सकते है

समाप्ति तिमाही 30-09-2023 के लिए, बैंक द्वारा रिपोर्टेड संगठित ब्‍याज आय Rs 33891.21 करोड़ की है, 5.06 % ऊपर अंतिम तिमाही के ब्‍याज आय – Rs 32259.41 करोड़ से और 23.88 % ऊपर पिछले साल की इसी तिमाही के ब्‍याज आय – Rs 27358.37 करोड़ से| नवीनतम तिमाही में बैंक का Rs 3860.03 करोड़ का रिपोर्टेड टैक्स पश्चात शुद्ध मुनाफा है|

आप हमे कमेंट करके के बताए की हमारे द्वारा लिखा गया लेख आप को केसा लगा और इसे अधिक से अधिक अपनो दोस्तो के साथ शेर करे |

डिस्क्लेमर:-  Marketstockfunda.com कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है।इसलिए सोच समझ कर ही निवेश करे|

Leave a Comment